November 25, 2024
oplus_0

oplus_0

भदोही। नगर पंचायत नई बाजार के वार्ड संख्या 10 अंबेडकर नगर में सभासद पद के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मदरसा में बनाए गए बूथ पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। सभासद के उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम 5 बजे तक 61.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगर के उक्त वार्ड के सभासद समसुद्दीन अंसारी के निधन के कारण पद रिक्त चल रहा था। जिसके लिए सोमवार को मतदान हुआ। मतदान केंद्र मदरसा में दो बूथ बनाए गए थे। बूथ संख्या 13 पर 547 मतदाताओं में से 377 मतदाताओं द्वारा अपने वोट डाले गए। जबकि बूथ संख्या 14 में 542 मतदाताओं के सापेक्ष सिर्फ 285 मत पड़े। कुल 1089 मतदाताओं में से 662 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदेय स्थल के बाहर काफी गहमागहमी रही। सभी सातों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ वहां पर डटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय हमराहियों कू साथ मौजूद रहें। इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। सुबह के सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। जो शाम के 5 बजे तक चला। शाम 5 बजे तक 61.35 फीसदी मतदान हो चुका था। अब मतों की गणना 10 जुलाई दिन बुधवार को तहसील परिसर में कराई जाएगी। हालांकि अभी तक सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब देखना यह है कि 10 जुलाई को ऊंट किस करवट बैठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *