November 2, 2024
IMG_20240412_183817

भदोही। आगामी 25 मई को जनपद भदोही में लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त 06 विकास खंडों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर/ निर्धारित ग्राम पंचायत में “अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम” के अंतर्गत जनपद भदोही के निवासी महानगरों में कामगार जो होली त्यौहार में घर आए हैं उनको मतदान तिथि तक रुकने एवं जो नहीं आए हैं उन्हें टेलिफोनिक वार्ता कर 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित व आमंत्रित किया गया।
स्वीप द्वितीय चरण के अंतर्गत खाद्य अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय व डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत पिलखनी व भवानीपुर विकासखंड औराई में कम मतदान वाले बूथों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया। जनपद स्वीप आइकॉन शिक्षक अशोक गुप्ता द्वारा प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर औराई भदोही में गैर प्रान्तों में रहने वालें मतदाताओं से 25 मई 2024 को मनोज पाल मुंबई,मिथुन मुंबई, गोविंद मुंबई ,इंद्रमणि मुंबई ,मंजू देवी मुंबई ,जीतू मुंबई, सीटू मुंबई, मोतीराम मुंबई, भावना शुक्ला मुंबई, प्रदीप मुंबई ,योगेश उड़ीसा एवं मुनिता पाल मुंबई को लोकसभा चुनाव में जनपद में आकर के अपने बूथों पर मतदान करने के लिए उनसे टेलीफोनिक वार्ता करआग्रह एवं जागरूक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव से बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन करने एवं फोन का विवरण रजिस्टर पर रखने की समीक्षा की गई। उन्होंने जनपद के सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची का परीक्षण कर एक सूची बना लें जिसमें गांव से बाहर निवास करने वालों मतदाताओं का नाम अंकित हो। आशा, आंगनबाड़ी, बीएलओ से सर्वे करा कर परिवार से बाहर रहने वाले मतदाता का फोन नंबर प्राप्त कर लें तथा उन्हें फोन कर, वार्ता का विवरण निर्धारित प्रारूप पर रजिस्टर में अंकित कराये, ताकि उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में उसे प्रस्तुत किया जा सके। पिछले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 50% से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर संबंधित खंड विकास अधिकारी व नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम किया गया। जिसमें विकासखंड अभोली के ग्राम पंचायत खयोखर में जिला आबकारी अधिकारी अरुण शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, विकासखंड सुरियावां के ग्राम पंचायत जगदीशपुर, कोकलमऊ मे उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, विकासखंड ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय बाडी मे सहायक निबंधक अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला के द्वारा, “अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम” द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया ।साथ ही नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा आवंटित मतदान केदो पर कार्यक्रम संपादित कराकर लोगों से इस बात की जानकारी ली गई कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम क्यों हुआ था। कम मतदान के कर्म पर विचार विमर्श करते हुए अधिकाधिक मतदान करने पर बल दिया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप द्वितीय चरण के अंतर्गत सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर एवं सेल्फी प्वाइंट लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पिछले लोकसभा निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान के लगभग 180 मतदान बूथों पर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनुरोध भ्रमण के द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित कर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। 27 मार्च से शुरू हुए स्वीप के द्वितीय चरण के अंतर्गत अब तक 13 दिनों में 180 के सापेक्ष 78 बूथों कम प्रतिशत मतदान बूथों को कवर कर लिया गया है। सभी छह विकास खंडों में प्रतिदिन निर्धारित एक एक ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन अनुरोध भ्रमण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 23 मई तक अनवरत संचालित किया जाएगा ।जिसके द्वारा टेलिफोनिक वार्ता कर जनपद से बाहर रहने वाले कामगारों को 25 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित व आमंत्रित किया जाएगा।
One attach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *