मतदाता जागरूकता अभियान मत है अधिकार न जाए बेकार
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर के परिसर में बुधवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही स्लोगन लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने उपस्थित सचिव व कर्मचारियों से आह्वान किया कि एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है। खंड विकास अधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा ” हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखतेहुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वयं व अन्य को बिना किसी भेदभाव व राग द्वेष के वोट देने व अन्य को प्रेरित करने का शपथ दिलाया। वोट प्रतिशत बढाना है के स्लोगन से अन्य लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार कृपा शंकर त्रिपाठी नीरज कुमार अनिल कुमार प्रथम अनिल कुमार द्वितीय मीनाक्षी राव दिनेश कुमार जय नारायन कुशवाहा प्रदीप वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।