May 3, 2024

नूरपुर। क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौहर इकबाल ने राष्ट्रीय लोकदल छोड़कर आजाद समाज पार्टी में पुन: वापसी कर चंद्रशेखर आजाद को वोट देने की अपील की।
क्षेत्र के ग्राम मंझोला बिल्लौच स्थिति एक बैंकट हॉल में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंदर भाटी की अध्यक्षता एवं आसपा नेता ओमपाल वालियान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ एवं पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने गौहर इकबाल को पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए उनका समर्थकों सहित पुष्प मालाओं से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि बसपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों एवं वंचितों के लिए संघर्ष कर रहे। उन्होंने नगीना लोकसभा से आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद के पक्ष में वोट एवं सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौहर इकबाल के आने से क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेंगी। पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद के सांसद बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और आम आदमी की आवाज बुलंद होगी। अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की अपील करते हुए कहा कि आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद के पक्ष में मतदान करें। तथा अपने अधिकारों को पाने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें। उन्होंने गौहर इकबाल की घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगीना लोकसभा से आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद कम से कम 2 लाख वोटों से जितेंगे। पूर्व प्रत्याशी गौहर इकबाल ने आसपा हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद आम आदमी की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। हम सबको मिलकर ऐसे क्रांतिकारी एवं संघर्षशील नेता का साथ देना चाहिए। उन्होंने 19 अप्रैल को चंद्रशेखर आजाद के पक्ष में वोट एवं सपोर्ट करने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान महनाज परवीन, पूर्व मीडिया प्रभारी नवेद राना, दिलशाद अहमद प्रधान, हकीम रवानी, शाकिब अंसारी, जुल्फकार एड०, इकबाल प्रधान, मा० शफीक एवं सादाब खान सहित सैकड़ों समर्थकों ने आजाद समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *