November 24, 2024
चित्र संख्या 003

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज के शिक्षक व सामाजिक संस्थान सेवा क्लब के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता विनय प्रकाश सिंह को जर्मनी की हेसेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सामाजिक कार्यों के लिए पीएचडी मानद उपाधि दी है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के क्षेत्र कैसरगंज में विगत 25 वर्षों से समाजसेवी शिक्षक विनय प्रकाश सिंह लगातार अपने अनूठे सामाजिक प्रयासों के द्वारा हर वर्ग के आमजन को शिक्षा, चिकित्सा व अन्य सहायताओं के साथ जागरुक कर स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में सम्मान हो या सहायता, चिकित्सा से में चिकित्सीय मदद हो या परामर्श व जागरूकता, नौनिहालों को पढ़ने के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रेरित करना, नि:शक्त व असहयों की मदद करना एवं समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक सहभागिता में कैसरगंज क्षेत्र में बढ़-चढ़कर सहयोग करना व आयोजन करने के क्रम में एक उच्च कोटि के सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके लिए जर्मनी की हेसेन इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें सामाजिक कार्य में पीएचडी मानद उपाधि प्रदान की गई। नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक बृहद कार्यक्रम के द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए विशिष्ट लोगों को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान दी गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारत में शांति व खेल काउंसिल अफगानिस्तान के प्रतिनिधि डॉ. तंजाइरे वशिष्ठा, सिडनी ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ पत्रकार चार्ल्स थामसन, जर्मनी सर्टिफाइड लीडरशिप व टीम ट्रेनर के रिंगों गोसलर, एशिया पेसिफिक कावेटी ला फर्म ऑस्ट्रेलिया डायरेक्टर डॉ. विक गाफनी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ला एक्सपर्ट यूनिवर्सिटी आफ मैनचेस्टर एडवोकेट नवनीत मोमी, प्रोफेसर व इंटरनेशनल एकेडमिशियन ओडेशा यूक्रेन के डॉ. इवजेनिया झारिकोवा, डेप्युटी सुपरीटेंडेंट का पुलिस हरियाणा प्रदीप खत्री, कैडिला फार्मा पूर्व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डॉ. पी.के.राजपूत, राजगुरु अमन्त श्री विभूषित अमृतानुभव पीठाधीश जगदाचार्य ब्रह्म ऋषि गौरी शंकर आचार्य जी आदि की गरिमामई में उपस्थिति में पूर्व में सम्मान के लिए चयनित लोगों को पीएचडी मानद उपाधि प्रदान दी गई।इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित जर्मनी की हेसेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विनय प्रकाश सिंह को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *