मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र के गुरेर गांव में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जिसके चलते बदबू उठती रहती है ग्रामीणों ने बताया की इसकी तरफ ग्राम प्रधान द्धारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते सफाई व्यवस्था चौपट होती जा रही है। गांव में फैली गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ आपत्ति जताई है ।
सरकार भले भी स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हो लेकिन यहां के अधिकारी व जनप्रतिनिधि जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे है। यह गांवों के हालात बयां कर रही है। इसमें एक मैनाठेर थाना क्षेत्र का गांव गुरेर गांव में भी है। जहा मिलक को जाने बाले रास्ते पर गंदगी पसरी पड़ी हुई है, एवं नालिया चौक हुई है ! ग्रामीणों की माने तो यहां सफाई कर्मचारी कभी आता ही नहीं है। और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा गांव में सफाई व्यबस्था सही कराने को कहने पर भी गांव में साफ़ सफाई नहीं कराई गई है जिससे गांव में बीमारिया फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है ! बही ग्रामीणों ने कहा की जिसके चलते सड़कों पर हर समय गंदगी बिखरी रहती है और नालियां बज बजा रही है। नाली की साफ-सफाई व मरम्मत न होने के कारण नाली का पूरा गंदा पानी सड़कों के ऊपर से होकर बहता है। जिसके चलते हर समय सड़कों पर कीचड़ फैला रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। ग्रामीण कई बार गांव की साफ-सफाई को लेकर ग्राम प्रधान से कह चुके है लेकिन ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने कहा की अगर गांव में सफाई व्यवस्था सही नहीं हुई तब ग्राम प्रधान के खिलाफ मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायगा ।