November 22, 2024
12

बुलंदशहर शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव छोटावास में गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ग्रामीणों द्वारा ऐलान किया गया।
वोट बहिष्कार की इस खबर से अधिकारी और नेताओं में खलबली मच गई।
उधर ग्रामीणों ने 11:30 बजे तक मतदान केंद्र पर कोई भी वोट नहीं डाला।
सूचना पर एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल एवं सीओ शोभित कुमार ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर मतदान केंद्र पर वोट डलवाने की प्रक्रिया शुरू कराई।
ग्रामीण रमेश मीणा ने बताया है कि हमारे गांव में मुख्य रास्ते पर जल भराव की समस्या है जिससे तंग आकर यह ग्रामीणों ने कदम उठाया था लेकिन एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू कर दिया है।लेकिन ग्रामीणों का विरोध साढ़े चार घण्टे तक टिक सका उसके बाद एसडीएम के आश्वासन पर वोटिंग शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *