ग्राम कुदरा बुजुर्ग के विनोद कुमार का पीसीएस में हुआ चयन, गांव ख़ुशी का माहौल
कोंच। विकासखंड कोंच के छोटे से गांव कुदरा बुजुर्ग के मूल निवासी विनोद कुमार का पीसीएस में चयन होने को लेकर गांव में खुशी का माहौल है। उनके पिता ने शेखपुर बुजुर्ग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत रहे लेकिन अपनी लगन और मेहनत से अपने बच्चों को उम्दा परवरिश दी। उनकी लगन और दिए गए संस्कारों का ही नतीजा है कि सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे मुकाम हासिल कर पाए।
पीसीएस में चयनित हुए विनोद कुमार कोंच तहसील के ग्राम कुदरा बुजुर्ग के रहने वाले हैं। विनोद के पिता गंगाराम दोहरे जालौन तहसील के ग्राम उदोतपुर में रहने लगे हैं। विनोद ने अपनी पढ़ाई लिखाई प्राथमिक विद्यालय उदोतपुरा में की है, उसके बाद उरई में अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर उन्होंने एसआर इंटर कॉलेज से हाईस्कूल किया। उरई के पॉलिटेक्निक कालेज से पॉलिटेक्निक किया। फिर उन्होंने वर्ष 2015 में कांशीराम इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर से बीटेक कंपलीट की। उसके बाद सिविल सेवा में जाने की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। विनोद के रिटायर्ड क्लर्क पिता गंगाराम अब खेती किसानी करते हैं। दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विनोद ने यूपीपीएससी में यह चौथा इंटरव्यू दिया था जिसमें वह सफल रहे। विनोद पांच भाई बहन हैं जिनमें दो भाई और तीन बहनें हैं। विनोद के छोटे भाई मनोज ने आईआईटी क्वालीफाई करने के बाद आज एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।