उतरौला (बलरामपुर)/प्रदेश सरकार द्वारा लगातार गड्ढा मुक्त सड़क का आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज भी चमरूपुर से पुरैना कानूनगो मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जिसका दंश आने जाने वाले राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। बताते चले की लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व चमरूपुर जगदेवा पुरैना वाजिद मार्ग का मूल्यांकन कराके मरम्मत पूरा कराने के लिखित आश्वासन के बाद भी मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया। जिससे इस मार्ग की दशा और जर्जर हो चुकी है। बीते 11 वर्ष में इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है । जिससे इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गड्ढे व उजड़ी गिट्टियां लोक निर्माण विभाग के लापरवाही को बयां कर रही है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को दैनिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए इसी मार्ग से होकर महदेइया बाजार, चमरूपुर बाजार व तहसील मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीण शाहिद महमूद ने बताया कि पिछले 2 वर्ष में इस मार्ग के मरम्मत के लिए आइजीआरएस तहसील दिवस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं । शिकायत के बाद बीते वर्ष 17 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मुझे लिखित सूचना उपलब्ध कराई गई थी कि इस मार्ग के मरम्मत कार्य का मूल्यांकन कराया जा रहा है । शीघ्र ही मरम्मत कर दिया जाएगा । लेकिन साल भर बीतने के बाद भी इस मार्ग का मरम्मत न होना विभाग के अधिकारियों के उदासीनता को बयां कर रहा है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी सड़क मार्ग जर्जर ना रहे , लेकिन इस मार्ग को लेकर लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के निर्देश को भी दरकिनार कर दिया है । जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन चोटहिल होना पड़ रहा है। साथ ही गर्भवती व बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मशक्कत करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस सड़क मार्ग के मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।