सोनभद्र। चुर्क स्थित पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को
राम प्रसाद पुत्र समई निवासी ग्राम-खरहरा, टोला-अमिला, थाना-जुगैल, के अगुवाई में दर्जनों पीड़ित ग्रामीणों ने पहुंचकर विरोध जताते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र दे कर मामले में जांच कर कर पैसा दिलाए जाने की गुहार लगाई।
वही अखिलेश, बाबूलाल, प्रहलाद, वीरेंद्र,ललित ,राम प्रशाद, जितेंद्र, दादू लाल ,सुरेन्द, विजय आदि पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि, प्रार्थी नाम व पते उपरोक्त का निवासी है तथा अनुसूचित जनजाति (वैगा) आदिवासी है। प्रार्थी के ग्रामवासी लोरिक यादव पुत्र राजकुमार यादव प्रार्थी से काम दिलवाने की बात कर कहा कि मु0-दस हजार/-रू० प्रतिमाह पर शांति फीड्स प्राइवेट लिमिटेड (चिकन प्रोसेसिंग यूनिट) अथिमराथुवलासु पलानी तालुक, जनपद-डिंडीगुल तमिलनाडु में काम लगवा दूँगा। लोरिक यादव ने प्रार्थी को जून 2023 में उक्त कम्पनी में भेज कर काम पर लगवा दिया। कम्पनी में लोरिक यादव का भाई चन्दन यादव पुत्र राजकुमार यादव हम प्रार्थी का मेठ था। पाँच महीने काम करने के उपरान्त हम प्रार्थी ने कम्पनी वालों से अपनी तनखाह के लिए कहा तो कम्पनी वालों ने हम प्रार्थी को पाँच महीने का भुगतान कर दिया, पुनः करीब एक महीने काम करने के उपरान्त प्रार्थी ने अपनी तनखाह की मांग करते हुए घर जाने की बात कहा तो कम्पनी वालों ने कहा कि लोरिक यादव 3 महीने का एडवांस पैसा ले चुका है। तुमको 3 महीने काम करना पड़ेगा। प्रार्थी ने जब कम्पनी वालों से कहाँ कि हमे पैसा नहीं मिला है हम काम नहीं करेगें तो कम्पनी में प्रार्थी से गाली-गलौज और मार पीट किया गया और जबरिया तीन महीने तक बिना तनखाह के काम कराया गया। तीन महीने बितने के उपरान्त प्रार्थी किसी प्रकार अपने गाँव आया और लोरिक यादव से मिलकर पुरी बात पुछा तो लोरिक यादव आग बबूला हो गये, और कहने लगे कि साले वैगा भोषड़ी के सही सलामत घर आ गये हो किसी से शिकायत किया तो साले गाड़ी से दबा कर जान से मार दूँगा। प्रार्थी ने घटना की सूचना थाना-जुगैल को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रार्थी आप महोदय को सूचना दे रहा है। प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखाकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।