October 30, 2024
IMG-20240627-WA0129

Vehicle thief-receiver arrested by AATS, 6 cases solved

साउथ डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान खड्डा कॉलोनी जैतपुर निवासी अल्तमस और फैजान के तौर पर हुई है। उनके पास से चोरी की पांच दो पहिया वाहन और एक स्कूटी के पार्टस बरामद हुए है।डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि एमबी रोड पर हमदर्द ट्रैफिक सिग्नल के पास वाहन चोर आने वाला है। सूचना के बाद ट्रेप लगाकर स्कूटी सवार वाहन चोर अल्तमस को गिरफ्तार कर लिया गया।स्कूटी भी पटेल नगर इलाके से चोरी की निकली। अल्तमस के निशानदेही पर रिसीवर फैजान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फैज़ान चोरी की गाड़ियों को खरीद कर उनके पार्टस बेच दिया करता था। जबकि अल्तमस गाड़ी चोरी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *