ललितपुर- घंटाघर प्रांगण में कमंडल सेवा मंडल ने एक विनयांजलि सभा रखी जिसमें सभी ने पूज्य गुरुदेव आचार्य विद्यासागर जी महाराज के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित बिन्यांजलि अर्पित की परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज ने समतापूर्वक समाधि मरण कर अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया घंटाघर पर आयोजित इस विनयांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार चूना नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन अभिलाषा , डॉ अक्षय टडैया , सनत खजुरिया , प्रदीप सतरवांस, प्रबंधक पंकज मोदी, अशोक देलवारा, संजीव सी ए संजय मोदी, नीरज मोदी संजय रसिया ,नगर पालिका परिषद गिरीश पाठक सोनू, डॉ एस पी पाठक, रामगोपाल नामदेव, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, कन्हैया नामदेव, सुबोध गोस्वामी , मनीष सडैया , कमलेश सराफ, हरीश कपूर टीटू, सुरेश बडेरा शैलेंद्र सिंघई,अनूप केरू नवनीत किलेदार , संजीव कडकी, अंतू पत्रकार, पिंटू पत्रकार धर्मेंद्र गोस्वामी विनोद कामरा जगजीत सिंह सरदार , नरेंद्र कड़की शरीफ जावेद, , राजीव लकी नवीन सिंघई अजय बरया , उदय सराफ , श्रेयांश जैन ,जिमी अभिलाष मातृशक्ति मधु खजुरिया बीड़ा गोना सुषमा जैन सीमा जैन शहर सैकड़ो महिलाएं ,कमंडल सेवा मंडल के साथियो ने नगर की सम्पूर्ण समाज के साथ गुरुदेव के श्री चरणों भावपूर्ण विनयांजलि प्रकट की और इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल , वीर व्यायाम शाला , श्री बाहुबली सेवा संघ नगर पालिका पाषर्दगण , पदाधिकारी मौजूद रहे और नगर के सभी जन-जन ने भगवन की श्री चरणों में भाव पूर्ण बिनांजलि प्रगट की
बिन्यांजलि सभा का संचालन कैप्टन राजकुमार जैन मंत्री ने किया आयोजक मंडल मंगू पहलवान वीरेंद्र भैया, विपिन हिरावल, सन्मति जैन गांधी, निलेश सिंघई, टिंकल जैन, रूपेश जैन, और महावीर कमरा अंकित कैमरा विवेक मड़वैया आलोक शहर अरुण जैन प्रियम जैन मुकेश जैन सिंपल सिंघई पंकज टडैया, संजीव नायक धर्मेंद्र गोल्डी स्वतंत्र इमलिया, विक्की जैन सहित नगर के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे