November 22, 2024
2

ललितपुर- भारतीय जनता पार्टी की रीतियों नीतियों से प्रभावित हो कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने बालों का तांता लगा है। ललितपुर में भी कई जिला पंचायत सदस्यों, नगर पालिका परिषद पार्षदों, टाउन ऐरिया सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने हेतु आवेदन किया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया जिसमें दो जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न दलों को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में आकर सदस्यता हेतु आवेदन किया था। जिसे मैं ने पार्टी के बरिष्ठ सदस्यों से सलाह कर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के पास संस्तुति कर भेजा था इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष जी ने लखनऊ में सात फरवरी को आकर सदस्यता हेतु आज का दिन नियत किया था। इसी तारतम्य में आज लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी जी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के समक्ष आज जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक एवं अमर विश्वकर्मा घुटारी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। शेष लोगों को बारह फरवरी को विधानसभा स्तर पर महरौनी और ललितपुर में सदस्यता दिलायी जायेगी।
उनके भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होने पर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि भारतीय जनता परिवार में इन का स्वागत है और इनके आने से भारतीय जनता पार्टी परिवार का और विस्तार होगा।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, बंशीधर श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला मंत्री रमेश कुशवाहा नझाई, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पांडेय, सुरेश प्रकाश कोंते, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *