जनपद में मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
जन प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित
बहराइच l जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। किसान डिग्री कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी और स्कूलों के बच्चो द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अक्षयवार लाल गौड़ ने कहा कि यह राम राज्य का समय है और हम सभी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं । उन्होंने कहा सभी बेहतर से बेहतर कार्य करें ताकि 2047 तक हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो जाय । सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि हम महिला सशक्तिकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं । मिशन शक्ति के तहत महिलाएं सबल व सशक्त हो रही हैं । पहले की अपेक्षा महिलाएं न सिर्फ खुद अधिक सुरक्षित मसूस करती हैं बल्कि शिक्षा व स्वालम्बन की दिशा में भी निरंतर प्रगति कर रही हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि हम जहां आज हैं उसमें निरंतर प्रगति कर रहे हैं । आकांछात्मक जनपद होने के बावजूद भी कई सूचकांकों में सुधार हो रहा है । केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है । इसमें सभी कर्मचारियों व कार्यकताओं का विशेष योगदान है । भविष्य में और बेहतर कार्य करने की सभी से उम्मीद है । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अधीक्षक डॉ एन के सिंह को हेल्थ एंड वेलनेस के बेहतर संचालन, तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सर्वाधिक पंजीकरण को लेकर दिलीप कुमार सिंह, लेपोस्क्रोपी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ विनय श्रीवास्तव को तथा सीएचओ वैशाली तोमर, एएनएम संगीता चौधरी एवं श्वेता यादव तथा आशा कार्यकर्ता नंदिनी पांडेय को परिवार नियोजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा विधायक राम निवास वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, मुख्य विकास अधिकारी आर. राम्या, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने सभी को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए उत्साह वर्धन किया ।