November 22, 2024
Uttar Pradesh Foundation Day and National Girl Child Day were celebrated with grandeur by lighting the island.

Uttar Pradesh Foundation Day and National Girl Child Day were celebrated with grandeur by lighting the island.

द्वीप प्रज्वलित कर भव्यता के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस
उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की उपस्थिति में द्वीप प्रज्वलित कर भव्यता के साथ ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। सदर विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लगाए गये प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया गया। “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बालिकाओ एवं महिलाओं को सश्क्त बनाने हेतु जागरूक किया गया एवं अपराध एवं कानून के बारे में जानकारी दी गयी। किसी भी आपात स्थिति में 1090 एवं 112 पर कॉल करे। ”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्य्रकम के अवसर पर माननीय सदर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में उड़ान भर रही है। उ0 प्र0 सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सफल है। आज देश में बदलाव आ रहा है बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से पीछे नही है। पहले की अपेक्षा अब लोगो की सोच भी बदली है तथा बेटियों को हर क्षेत्र में छूट दी जा रही है तथा वे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओ को आगे बढ़ाने में योगदान दिया जा रहा है। लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। सरकार द्वारा अनेक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया गया है, जिससे किसी भी समय टोल फ्री नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। सरकार द्वारा दहेज रोधी विभिन्न कानून बनाये गये है। कन्याओं को बेहतर सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना लागू की गयी है। आज सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को पक्का घर देने का काम किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बनने के पथ पर अग्रसर है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए स्कूलों का कायाकल्प कराया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया गया है। लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। उनकी आय में वृद्धि करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उद्योग स्थापित कर और बीसी सखी आय में वृद्धि कर रही है। परिवार के साथ साथ जनपद और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। माननीय विधायक सदर ने सभी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उ0प्र0 राज्य स्थापना दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश का गठन किया गया था। जिसे लेकर आज हर्षोल्लास से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां केवल बेटिया ही नही भारत का भविष्य है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा बृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज के सभी वर्गो को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में महिलाये आगे बढ़ रही है। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। महिलाएं विभिन्न क्षेत्रो में आत्मनिर्भर हो रही है। घर परिवार के साथ-साथ देश प्रदेश को भी मजबूत कर रही है। इस जनपद के लोगों में प्रतिभाओं के लोग रहते है उन्हे सही दिशा देने की आवश्यकता है। सभी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी वितरण की गई साथ ही दिव्यांग जनों को बैसाखी, कान मशीन, ट्राई साईकिल आदि उपकरण वितरित कर लाभांवित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, आदि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *