उरई। मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के निर्देश पर ब्लॉक सभागार कुठौंद में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मिशन वात्सल्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह की रोकथाम की ब्लॉक स्तरीय संयुक्त बैठक ब्लाक प्रमुख कुठौंद श्रीमती प्रेमलता द्विवेदी की अध्यक्षता में तथा खंड विकास अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह की उपस्थिति में आहूत की गई।
जिसमें ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त गांव में ग्राम बाल अधिकार संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही ब्लॉक के समस्त बेटियां जो मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्र लाभार्थी हैं उनका ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया। इस बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामकली ने समिति को बताया कि हमारे विकासखंड में एक भी बाल विवाह का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है तथा जो भी पात्र लाभार्थी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के हैं उनको इस योजना से आच्छादित किया जा रहा है साथ ही जितनी भी बेटियां हैं जो कक्षा एक कक्षा 6 कक्षा 9 तथा 12वीं के उपरांत स्नातक फर्स्ट ईयर में अध्यनरत हैं उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है। ब्लॉक में किसी भी प्रकार के बाल श्रम की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि कहीं भी अगर बाल श्रम होता पाया जाता है तो उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। निराश्रित महिला पेंशन की जितनी भी पात्र लाभार्थी हैं उन्हें ससमय पेंशन का लाभ दिया जा रहा है बच्चों के हित की बात करते हुए खंड विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे विकास खंड में बाल मैत्री गांव की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है तथा बच्चों के लिए खेल के मैदान तथा अन्य आवश्यक सुविधा प्रत्येक बालक को उपलब्ध कराया जा रहा है। बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती गरिमा पाठक ने समिति को अवगत कराया की कुठौंद विकास खंड में परित्यक्त बच्चे यदि पाए जाते हैं तो इसकी सूचना तत्काल आप बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्पलाइन को दीजिए ताकि उसे उसके स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए उसे संस्था में आवासित कराया जाए तथा पुनः गोद देने की प्रक्रिया के तहत उसे किसी दंपति को गोद दिया जा सके। मिशन शक्ति के 100 दिन के कार्यक्रम के तहत महिलाओं के अधिकार सशक्तिकरण व स्वावलंबन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि आज महिलाएं न सिर्फ सशक्त हो रही हैं बल्कि आर्थिक स्वावलंबन के साथ अपने परिवार के भरण पोषण में भी महती भूमिका निभा रही है। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री गिरजा शंकर चाइल्ड हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा सिंह मिशन वात्सल्य से वीर सिंह प्रधान बृजेश कुमार वेद प्रकाश अमित कुमार दिनेश यादव बेसिक शिक्षा से जय सिंह यादव तथा अजय कुमार बैठक में उपस्थित रहे।