November 22, 2024
Under the leadership of Narendra Modi, the country became strong socially, culturally, strategically and economically.

Under the leadership of Narendra Modi, the country became strong socially, culturally, strategically and economically.

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सामाजिक सांस्कृतिक सामरिक और आर्थिक रूप से हुआ मजबूत – प्रमोद वर्मा
साहब पुर मे ग्यारह लोगों को उजाला के तहत गैस रेगुलेटर पाइप चूल्हा भी दिया गया।
गाजीपुर जखनियां। विकासखंड जखनियां के ग्राम सभा परसपुर(चौरा) हनुमान मंदिर पर और साहबपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा 2014 से जब से भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनी, देश व प्रदेश का स्वरूप बदला है।  परसपुर (चौरा) मे विकास की धारा बह रही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह जो विकसित संकल्प यात्रा की गाड़ी गांव गांव घूम रही है उससे लोगों का विश्वास बढ़ा है। और मोदी की गारंटी पर यह भरोसा दिया जा रहा है, कि जो भी अभी हमारे शोषित वंचित गरीब महिला किसान नौजवान बंधु सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं।वह इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित विभागीय कर्मचारियों के यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा लें,जिससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वर्मा ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए कहा जिन गरीब लोगों को अभी आवास नहीं मिला है।उनको आवास मिलेगा, जिनको किसान सम्मन निधि नहीं मिली है उनको किसान सम्मन निधि मिलेगी, जो भी हमारे बुजुर्ग माताएं, विधवा बहने, दिव्यांग बन्धु व बुजुर्ग लोग पेंशन से वंचित हैं।उनको पेंशन मिलेगी, नौजवानों को मोदी की गारंटी पर उनके उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खुद के रोजगार खोलने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त होगा।और आने वाले समय में कोई भी पात्र परिवार नहीं बचेगा जिसको सरकारी योजनाओं का लाभ न मिले,यह मोदी की गारंटी है। आज देश विकास के पथ पर अग्रसर है देश समता मूलक समाज के साथ, संस्कृतिक, सामरिक, आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। मोदी जी का सपना है जब देश अपना आजादी का शताब्दी वर्ष 2047 में मनाये तो यह भारत विकसित भारत हो इस सपने को साकार करने के लिए आप सभी आम जनमानस का सहयोग अपेक्षित है। प्रमोद वर्मा ने कहा घर-घर खुशहाली, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से भारत के कोने-कोने में गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं।कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश यती ने संबोधित करते हुए कहा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो गया है।प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों के प्रशंसा अब विदेशों में हो रही है। लोग उनके कार्य योजनाओं एवं कूटनीति की तारीफ कर रहे हैं। दुर्भाव रखने वाले विदेशी देश भी मोदी की कार्यक्षमता के कायल है और उनका विश्वास है कि मोदी हैं तो भारत का विकास मुमकिन है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, परसपुर ग्राम प्रधान सूरज सिंह काकू, शहाबपुर ग्राम सन्तरा देवी, प्रधान प्रतिनिधि सर्वानन्द गिरी, सहायक विकास अधिकारी रामकमल गौरव, आरती सिंह, निर्मला देवी, विजय बहादुर सिंह, रामचन्द्र सिंह, बाबूलाल राम, जितेंद्र राम, इम्तियाज अहमद, सकीना, अनुराधा सिंह, सेन यादव जखनियां ब्लॉक खंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सचिव सहित भारी संख्या में सम्मानित जनता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुनीत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *