Oplus_0

डीएसओ के नेतृत्व में गैंस सिलेन्डरों पर 25 मई मतदान जरूरी का स्टीकर चस्पा कर हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल,कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों को 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी तहसीलों में गैंस सिलेंडर डिलिवर करने वाली वाहनों पर 25 मई मतदान जरूरी, पहले मतदान, फिर जलपान। छोड़ दो अपने सारे काम, पहले करो मतदान, आओ मिलकर अलख जगाये, शत्-प्रतिशत मतदान कराये, कालीन है जिसकी पहचान, उसे है लोकतंत्र पर अभिमान, आदि स्लोगन युक्त बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिसके क्रम में तहसील भदोही में तहसील संजय कुमार, तहसील औराई में उप जिलाधिकारी आकाश कुमार द्वारा तहसील ज्ञानपुर में तहसीलदार अजय सिंह द्वारा गैंस सिलेन्डरो पर 25 मई मतदान जरूरी का स्टीकर चस्पा कर वाहन मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ‘‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, सशक्त लोकतंत्र के लिए,वोट है जरूरी’’ विषयक संदेशों से जागरूक किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि गैंस सिलेन्डर का प्रयोग किचन में होता है जहॉ प्रतिदिन महिला मतदाताओं का अधिकांश समय गुजरता है। सिलेन्डर पर ‘‘25 मई मतदान जरूरी’’ स्टीकर महिलओं को जागरूक करने के साथ ही साथ उनकों याद दिलायेगा कि 25 मई को परिवारजनों के साथ जाकर अपने बूथ पर वोट करना है। साथ ही महिलाएं 25 मई को वोट देने के बाद ही खाना-पिना बनाये तथा अंगुली पर नीली स्याही का निशान देखकर ही घर के पुरूष मतदाताओं को नास्ता भोजन दे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *