October 30, 2024
Photo - 3

उरई। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक-13 जुलाई 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु विगत दिवस माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिले के बैंक अधिकारियों/प्रबन्धकों एवं समस्त तहसीलदारों की समीक्षा बैठक बुलायी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला जज श्री राजीव सरन द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बैंकर्स एनपीए मामलों में ब्याज में पूरी छूट व मूलधन में भी यथा-सम्भव कमी करने का प्रयास करें, ताकि बकायेदारों को अधिक से अधिक लाभ मिले सके और एनपीए0 की संख्या कम हो सके। वह अपने-अपने बैंकों के बाहर बैनर एवं होर्डिंग्स लगाकर बकायेदारों को सूचित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्री राजीव सरन द्वारा जनसामान्य से अपील करते हुये कहा गया कि जिन व्यक्तियों ने किसी बैंक से ऋण लिया है और उसकी अदायगी लम्बे समय से नहीं कर पाने से उनका खाता खराब (एनपीए) हो गया है। ऐसे में न्यायालयों से निर्गत किये जा रहे नोटिस को लेने से इंकार न करें, क्योंकि यह उनके हित में ही न्यायालय से प्रेषित किये जा रहे हैं। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक प्रतिनिधि श्री अविनेश गोयल, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक श्री सुजीत सिंह, कैनरा बैंक वरिष्ठ प्रबन्धक श्री विवेक कुमार, आर्यावर्त बैंक प्रबन्धक श्री चन्द्रपाल सिंह, जे0डी0सी0बैंक प्रबन्धक मोहम्मद रिजवान, उप-प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक शोभित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ सम्पन्न बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा सचिव/तहसीलदारों को बताया गया कि विधिक सेवा कार्यक्रमों का लाभ वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिये तहसील विधिक सेवा समितियों को अपनी भूमिका और सक्रियता से निभानी होगी। इसमें प्रशासन के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर उनका भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने आगामी दिनांक- 13 जुलाई 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत के बारे में वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने पर बल दिया। इसमें उपस्थित तहसीलदारों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिव/तहसीलदार कोंच श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, तहसीलदार जालौन श्री श्रीश कुमार मिश्रा एवं तहसील कालपी से तहसीलदार श्री अभिनव तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *