October 30, 2024
चित्र संख्या 008

फखरपुर/बहराइच l अपराजिता नारी संघ की महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथि रैली निकालकर सभी को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया। अपराजिता द्वारा गठित भखरौली मुंगेशपुर मे सावित्री बाई नारी संघ के नेतृत्व मे महिलाओं ने कोठार कंपोजिट विद्यालय के अभिवावक व स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में भागीदारी कर एसएमसी सदस्यों की जिम्मेदारियों को भी जाना।एसएमसी सदस्यों को पहचाना वा बच्चों का प्रगति पत्र वितरण में सहयोग कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। संस्था प्रमुख किरण बैस ने बताया कि एसएमसी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर उसको निभाने की जरूरत है यदि बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है तो उनको चिन्हित कर स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित करें, विद्यालय की स्वच्छता, साफ पानी की उपलब्धता, मिड डे मील की गुणवत्ता आदि की जांच करना भी उनकी जिम्मेदारियों में से एक है।अपराजिता की सदस्य अर्पिता ने बताया कि हमारी नारी संघ की महिलाओं को भी यही जिम्मा उठाना होगा उनके ग्राम पंचायत में विद्यालय की क्या स्थिति है,।बच्चे नियमित स्कूल जा रहे है या नहीं, किशोरियों की भी शिक्षा की तरफ बढ़ना चाहिए ताकि बाल विवाह जैसे कुरीतिया दूर हो सकें।इसी के साथ नारी संघ महिलाओं ने ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस में भागीदारी कर बच्चों के साथ मिलकर संचारी रोग से जागरूक करने हेतु रैली निकाली आंगनबाड़ी की विजिट कर वहां मिल रही सुविधाओं को जान कर सहयोग वा निगरानी करने का भी जिम्मा लिया । इस पूरे कार्यक्रम में नारी संघ की सदस्य, उषा, पार्वती, सुमन,पूनम नारी संघ महिलाएं, एसएमसी अध्यक्ष कृपा राम, सचिव आस्था श्रीवास्तव, सदस्य होली राम, उषा, बालकराम, अयोध्या प्रसाद, संजू, सकीना बनो, सुमन देवी, आशा रोली सिंह, आगंवानी रेखा सिंह, एएनएम नंदनी किशोरी अंशु, चांदनी, बच्चे, किशोर, प्रधानाध्यापक आस्था श्रीवास्तव, अध्यापक राधे श्याम मौर्य, किरण वर्मा,पूनम, नारी संघ पुरुष अपराजिता कार्यकर्ता अर्पिता, सोनी, नमन, जितेंद्र आदि ग्रामवासी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *