November 24, 2024
Photo - 4

उरई। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार के निर्देश के क्रम में विकास खंड माधौगढ़ में मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा बाल संरक्षण सेवाएं के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण, उचित पालन पोषण, बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने, बाल विवाह रोकथाम, परित्यक्त नवजात शिशु के मिलने पर तत्काल थाने पर सूचित करने तथा, बैठक में ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों बैठक कराने के लिए जोर दिया गया बैठको को सक्रिय करने हेतु समन्वय किया गया है तथा ब्लॉक स्तरीय अगली त्रैमासिक बैठक में सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बच्चों को चिन्हित कर कार्यवृत्ति प्रस्तुत करने के संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई। संरक्षण अधिकारी जूली खातून द्वारा उ0 प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19/सामान्य) व स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बाल श्रम एवं बाल विवाह के संदर्भ में बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाल विवाह में कमी देखी गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी श्री रमेश चंद्र शर्मा ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जोर देकर समस्त ग्राम के पंचायत भवनों पर बाल विवाह करने पर जो कार्यवाही की जाती है उसका पेंप्लेट चस्पा किए जाए और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराने के निर्देश दिए और यह भी निर्देश दिए कि गांव स्तर पर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो पाए बैठक में खंड विकास अधिकारी श्री रमेश चंद्र शर्मा, संरक्षण अधिकारी जूली खातून, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा सहाय श्री मुक्तेश कुमार सहायता बेसिक शिक्षाधिकारी, श्री महावीर शरण गुप्ता सहायक विकास अधिकारी (पंचायती राज), अनीता कुमारी खंड चिकित्सा अधिकारी प्रतिनिधि, मिशन वात्सल्य से आउटरीच कार्यकर्ता श्री पद्माकर, सुरेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता वा ब्लॉक एवं आंगनवाड़ी का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *