November 10, 2024
4

घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव में बाईपास पर मंगलवार की देर रात दो वाहनों की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवा के चालक को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, घोरावल बाईपास मार्ग पर ओवरलोड राखड़ लदा हाइवा मंगलवार की देर रात मीरजापुर की तरफ जा रहा था। खुटहां गांव में सतौहां मोड़ के पास सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर- ट्राली व हाईवा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर ट्राली नहर में गिर गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से हाईवा के चालक सूरज निवासी खैराही को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक ने किसी निजी अस्पताल में उपचार कराया। उधर घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर घोरावल चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद हाइवा को हटवा कर आवागमन चालू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *