November 27, 2024
10

सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर मुनाफा कमाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा रविवार को समय रात्रि 22.45 बजे धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से नकली मोबिल व ट्यूब पर नकली ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रैडमार्क लगाकर ग्राहकों को धोखा देकर कालाबजारी वाले 02 नफर अभियुक्तगण – 01.उपेन्द्र उर्फ मंगल केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी निवासी धर्मशाला रोड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष, 02. सैफ पुत्र रियाजूल हसनैन निवासी ब्रह्मनगर (दीपनगर) थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली मोबिल, सुलेशन, ट्यूब व एक अदद टाटा मैजिक माल वाहक संख्या UP64AT6897 बरामद किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए ट्रैडमार्क एक्ट बनाम दो नफर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त व महावीर इण्टर प्राइजेज लहुराबीर का स्वामी नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। सामान बरामदगी में विभिन्न ब्राण्ड के कुल 2065 डब्बे नकली मोबिल, सुलेशन व 1183 अदद ट्यूब एवं एक अदद टाटा मैजिक माल वाहक संख्या UP64AT6897 बरामद किया गया है। गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, का0 संदीप कुमार चौकी कस्बा, का0 लवकुश खरवार चौकी कस्बा, का0 रमेश गौड़ एवं का0 विनय कुमार थाना शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *