नरेश गिरि की हत्या में संलिप्त 02 हत्यारोपी गिरफ्तार।
बुलंदशहर दिनांक 10.01.2024 को थाना अहमदगढ क्षेत्रान्तर्गत जंगल में ग्राम नगला हरुप में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस के अथक परिश्रम से शव की शिनाख्त नरेश गिरि पुत्र महिलापाल निवासी ग्राम मुण्डनगला थाना अहमदगढ जनपद बुलंदशहर के रुप में हुई थी। मृतक नरेश गिरि के भाई सुरेश गिरि की तहरीर के आधार पर थाना अहमदगढ पर मुअसं 08/24 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के क्रम में थाना अहमदगढ पुलिस द्वारा जांच/छानबीन व सीसीटीवी कैमरो की सहायता से अभियुक्त रवि गिरि व दीपक गिरि का नाम भी प्रकाश में आया। दिनांक 19-01-2024 को थाना अहमदगढ पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि गिरि व दीपक गिरि को कस्बा खैलिया मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक का मोबाइल, पैन कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता रवि गिरि पुत्र अशोक गिरि निवासी मुण्डनगला थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर दीपक गिरि पुत्र नानक गिरि निवासी उपरोक्त
*हत्या का कारण-* मृतक नरेश गिरि के अभियुक्त रवि गिरि की माँ के साथ सम्बन्ध थे। जिसकी जानकारी रवि गिरि को हो गयी थी। अभियुक्त रवि गिरि व उसके साथी दीपक गिरि दिनांक 08.01.2024 मृतक को बहाने से बुलाकर ले गये तथा गला दबाकर नरेश गिरि की हत्या कर शव को नगला हरुप के जंगल में गन्ने के खेत में छिपा दिया था।बरामदगी 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) 01 मोबाइल, मोबाइल कवर, पैन कार्ड, हैल्थकार्ड(मृतक के)गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सक्सैना उ0नि0 अजय सिंह है0का सुनील कुमार, है0का0 हरिओम, का0 सोहन सिंह, का0 नेम सिंह आदि शामिल रहे।