घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल तहसील क्षेत्र में बीते 24 घन्टे से रुक रुक कर हो रही बरसात से गुरुवार को कोरट गांव में दो आदिवासियों का खपरैल का कच्चा घर भारी बरसात से गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार, कोलिया घाट से कुछ आगे सोन नदी के समीप कोरट गांव के कली पुत्र कयर व पुटन पुत्र अशर्फी का खपरैल का कच्चा घर बरसात के कारण गुरुवार को भरभरा कर गिर पड़ा। रुक रुक कर हो रही बरसात से कच्चे घर की मिट्टी वाली दीवार गीली होती चली गई और भरभरा कर गिर पड़ी। बरसात से पीड़ित कली के मुताबिक, उसके घर में रखा राशन और गृहस्थी के समान बर्बाद हो गए। जिसमें लगभग दस हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है। पुटन ने बताया कि, उसे गृहस्थी व राशन आदि का नुकसान पहुंचने से करीब बीस हजार रुपये की क्षति हुई है। दोनों लोगों के घर गिरने से दोनों आदिवासी बेघर हो गए। कोरट गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि, बेघर हुए आदिवासियों को तत्काल आवास मुहैया कराया जाए ताकि परिवार को राहत मिल सके।