महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में पिछले वर्ष ग्राम पंचायत स्तर पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय निर्देशों पर हर ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत के अंदर हो रही गतिविधियों व ग्राम पंचायत में होने वाली घटनाओं पर शासन और प्रशासन को मदद मिल सके। कई ग्राम पंचायत में लगा सीसी टीवी कैमरा शो पीस बनाकर रह गया है। जिम्मेदार इसको सही कराने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीण राफातुल्लाह, मन्नू ,जाहिर बोस पांडे ,राम अचल का कहना है कि प्रत्येक माह में सीसीटीवी कैमरे का रिचार्ज भी करवाना था लेकिन ना तो ग्राम पंचायत सचिव ने अभी तक रिचार्ज करवाया है और ना ही खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को सही कराया है। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की शासन प्रशासन की मंशा धूमिल होती नजर आ रही है। जिन ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा खराब है उनमें लैबुडवा, कनहरा, देवनगर, लाल बोझी, विजयीडीह, रामगढ़ मैटहवा, लैबुड्ढी, भुजेहरा, लाल नगर, गुलरिहा आदि है। मिली जानकारी के अनुसार एक कैमरे की कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताई जा रही है। हर ग्राम पंचायत में लगभग दो से अधिक कैमरा लगाए गए हैं। लाखों की लागत खर्च करने के बाद भी ग्राम पंचायत में लगा सीसीटीवी कैमरा सफेद हाथी साबित हो रहा है।