September 18, 2024

ललितपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम भव्य रुप में मनाया जाना है, जिसकी शुरुआत कल 13 अगस्त से होगी। 13 अगस्त को सायंकाल में कलैक्ट्रेट में देशभक्ति पूर्ण संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा, 14 अगस्त को राजकीय इण्टर कॉलेज में विभाजन विभषिका स्मृति दिवस का आयोजन तथा 15 अगस्त को ध्वजारोहरण व महान विभूतियों का सम्मान एवं देश के वीर सपूतों की याद में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।
उन्होंने बताया कि दिनांक 13.08.2024 को सायंकाल में कलैक्ट्रेट परिसर में देशभक्ति पूर्ण संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उत्सवी माहौल बनाना और संगीत के माध्यम से हमारे राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाना है। तिरंगा प्रतिज्ञा में सभी कार्यक्रमों का हिस्सा होगी, जो लोगों को झंडे के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित जिलाधिकारी के साथ बैठक के उपरान्त आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना लाते हुए, राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाने और उसका सम्मान करने के लिए सभी आयुवर्ग के नागरिक यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगे की भावना को समर्पित जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा की भावना को समर्पित दौड़ और मैराथन आयोजित की जाएंगी। सभी क्षेत्रों के लोगों को इसमें शामिल होने और उस ध्वज का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल और फिटनेस व्लॉगर्स को भाग लेने और व्लॉग बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। इसके साथ ही तिरंगा सेल्फी प्रतिभागियों को झंडा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेने और उन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त विभाजन विभीषिक के अवसर पर चित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी, डॉक्यूमेंट्री दिखायी जाएगी, जिसमें मा0 जनप्रितिनिधियों, प्रबुद्धजनों व आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी उनको सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति अध्ययन कर लें और पूरी गंभीरता के साथ उनका निर्वहन करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *