ललितपुर- साल 2019 के 14 फरवरी का दिन पूरे देश के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला किया था। पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे इसीलिए आज का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। आज sdps इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जवान शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। तथा आज वसंत पंचमी पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने माँ सरस्वती को पुष्प माला अर्पित कर सभी के जीवन मे खुशहाली की कामना की । एवं शिक्षको ने वसन्त पंचमी पर प्रकाश डाला और बताया कि वसन्त पंचमी जीवन मे उमंग और उल्लास लेकर सभी को नई प्रेरणा जगाती है।