बलरामपुर। स्वच्छ बलरामपुर,स्वस्थ् बलरामपुर बनाने की दिशा में आदर्श नगर पालिका परिषद में प्रत्येक वार्ड हेतु 25 ई-रिक्शा,8 हजार परिवार हेतु कूड़ा रखने हेतु 30 लीटर का डेस्टबिन दिया गया है।
अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने के अतिरिक्त 25 ई-रिक्शा तथा 8 हजार डेस्टबिन की व्यवस्था की गयी है ताकि कूड़ा डेस्टबिन में रख,डोर टू डोर कर्मचारी अथवा ई-रिक्शा कर्मचारी को ही दे,कूड़ा सड़क या नाली पर न फेंकें सफाई व्यवस्था में यथासंभव सहयोग करने की अपील की।
डीएम अरविंद सिंह ने सभी सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को डस्टबीन भी वितरित किया।उन्होंने कहा की नई सफाई वाहनों से नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो,घरों से निकलने वाला गीला एवं सुखा कचरा नगर पालिका के सफाई वाहनों में ही रखें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार,अधिशाषी अधिकारी राजमणि वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,गौरव मिश्र एंव सभासदगण उपस्थित रहे।