सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/ विधुत विभाग के एस डी ओ रामकुमार यादव की सतर्कता से कांवड़ यात्रा पर निकले भक्तो ने हर्ष व्यक्त किया। विगत दिनों मुहर्रम में गोण्डा शहर में ताज़िए को ले जा रहे लोगों के हाई टेन्शन बिजली के तार की चपेट में आ जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए एस डी ओ रेहरा ने सादुल्लाहनगर के शिव मंदिर और आस पास लोहे के खम्भों पर प्लास्टिक बंधवाने का कार्य किया है । कांवड़ यात्रा के संयोजक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि बारिश के मौसम में बिजली की सप्लाई आ जाने की आशंका के मद्देनजर खम्भे पर प्लास्टिक बंध जाने से कांवड़ यात्रियों को काफी सुरक्षा का एहसास हुआ है । एसडीओ ने बताया कि शासन के मंशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के खम्भों पर प्लास्टिक बंधवाने का कार्य किया गया जिससे कि बारिश में हर तरह की सुरक्षा दी जा सके । विधुत विभाग के अधिकारियों की दूरदर्शिता की आमजन में सराहना मिली है।