अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा चाक-चौबंद
यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बरती जा रही उच्च सतर्कता व चौकसी एवं किया गया है प्रभावी पुलिस प्रबंध
भदोही। अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। डॉ.मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उच्च सतर्कता बरतते हुए प्रभावी पुलिस प्रबंध किया गया है। जनपद अयोध्या जाने वाले मार्गों, जनपद के एंट्री प्वाइंटो व प्रमुख चौराहों पर अनवरत पिकेट, बैरियर ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं आदि पर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।जनपदीय यूपी 112 के पीआरवी वाहनों का प्रभावी रूट प्रबंधन किया गया है। अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस, पीएसी बल द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थलों, बाजारों व धार्मिक स्थलों के आस पास प्रभावी फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता पूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।