गाजीपुर। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती सरकार की विदेश मंत्री मा. नोरज़िन डोल्मा से कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन और तिब्बत की स्वतंत्रता के हिमायती, गाजीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता ने सपरिवार भेंट की और कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन व तिब्बत की स्वतंत्रता पर सार्थक चर्चा की।
मा विदेश मंत्री जी ने मानवेन्द्र सिंह जी के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और उन्होंने भारत भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि भारत हमारा गुरु देश है और हम तिब्बती अपनी स्वतंत्रता और चीन के अत्याचारों से मुक्ति के लिए भारतीय जनमानस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
बैठक के दौरान मा मंत्री के सचिव कर्मा चोयिंग और प्रोटोकॉल अधिकारी तेन्जिन पालजोर उपस्थित रहे।
इस दौरान मानवेन्द्र सिंह तिब्बत सरकार के संसद में भी गए और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी भेंट की और इस आन्दोलन को गति देने पर सार्थक चर्चा भी हुई।