देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आवास के नाम पर महिला के कान का कनफूल लेकर ठग हुए फरार

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धामूपुर में आज दोपहर एक महिला को अज्ञात ठगों ने  शिकार बनाया जिसे फोटो स्टेट फर्जी चेक पर 200000 रूपए भुगतान के लिए हवा हवाई लिखा पढ़ी कर चेक थमाया और कान का झाला लेकर फरार हो गए।
पीड़ित  बिन्दु देवी नें जानकारी देते हुवे बताया कि मैं अपने घर बच्चों के साथ अकेली थी मेरे पति मेहनत मजदूरी करने के लिए दूर गांव में गए हुए थे घर पर बच्चे खेल रहे थे तभी दो लोग सफेद अपाची गाड़ी से आए और अपने को साहब बताते हुवे कहा कि आपके नाम से आवास आया है और आपको बैंक में जाकर आवास के पैसे का चेक भजाना पड़ेगा हम लोग दूर से चलकर आए हैं हमें आवास पास करने के लिए सात हजार रुपये या कोई कीमती सामान दे दीजिए नहीं तो आपका चेक नहीं मिलेगा महिला ने जैसे ही कहा कि मैं परिजनों को बुलाती हूं तो ठगों ने झांसा देते हुए कहा कि हम लोगों के पास समय नहीं है हमें अन्य कई जगह पर भी जाना है और महिला को अपने बातों में फ़साने लगे कुछ ही समय बाद महिला को अपने झांसा में लेते हुए घर के मौजूद बच्चों को कहा कि तुम लोग ईंटे गिन कर बताओ किस दीवार में कितने ईंटे लगे हैं और महिला को बहला फुसलाकर कहा कि अपने कान का झाला दे दीजिए आप चेक लेकर बैंक पर आइये गा आपका चेक भजेगा उसमें से 7000 हम लोगों को दे दीजिएगा और अपने कान झाला ले लीजिएगा अपने पति को लेकर या किसी जिम्मेदार को लेकर बैंक पर आइये हम लोग वहीं मिलेंगे उनके जाने के बाद महिला बैंक जाने के लिए अपने पति को  बुलाई पति आया और आसपास के लोगों को चेक दिखाया तो लोगों ने कहा कि यह फर्जी चेक है तुम्हें कोई बेवकूफ बनाकर चला गया पति-पत्नी दोनों संन रह गए पति महिला को खरी खोटी सुना कर अपने काम पर चला गया और महिला घर पर रोने लगी जिसके बाद आसपास के लोगों के समझाने के बाद महिला ने 112 नंबर पर डायल करके पूरी जानकारी दी  वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर केपी सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामले की जांच के लिये टीम लगा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button