July 27, 2024

वाराणसी/-शहर की गलियों और सड़कों के किनारे खड़े टोटो की बैटरियां चुरानेवाले तीन शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इनके पास से चोरी की आठ बैटरियां बरामद की हैं।इन बैटरियों की कीमत एक लाख बीस हजार रूपये बताई गई है।तीनों संगठित अपराध करते हैं और इनका गैंग हैं।कोतवाली थाना परिसर में सोमवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार ने चोरों को मीडिया के सामने पेश कर चोरियों का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि तीनों चोरी की बैटरियां लेकर बेचने जा रहे थे।मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों नवापुरा स्थित पातालपुरी मठ के पास मौजूद हैं।इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।पकड़े गये बैटरी चोरों में सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ पंचक्रोशी के आशीष कुमार,गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी अंकित मिश्रा और सारनाथ थाना क्षेत्र के ही रूप्पनपुर नटुई के विकास जायसवाल हैं।इनमें आशीष के खिलाफ कोतवाली थाने में पहले भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।पूछताछ में इन चोरों ने पुलिस को बताया कि पैसा कमाने के लिए हमलोग चोरियां करते हैं।रात में शहर की गलियों में खड़े टोटो की पहले रेकी करते हैं,फिर मौका देखकर उसे आसानी से निकाल कर बोरे में भरने के बाद ले जाते हैं।इन बैटरियों के खरीददार भी आसानी से मिल जाते हैं,जो पैसा मिलता है हम सभी आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया।पुलिस ने बताया कि इन्होंने और भी कई चोरी की बैटरियां बेची हैं।उन बैटरी खरीदनेवालों की भी तलाश की जा रही है।इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,एसआई रामपूजन बिंद,पीयूष कुमार,कांस्टेबल शिवम भारती,अखिलेश कुमार,आशीष कुमार यादव,धर्मेंद्र कुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *