This happy moment cannot be expressed in words.
This happy moment cannot be expressed in words.

इस सुखद क्षण को शब्दों में नहीं किया जा सकता बया

0 minutes, 1 second Read

इस सुखद क्षण को शब्दों में नहीं किया जा सकता बया: स्वामी विचित्रानंद
बछरावां रायबरेली
जी हां “इस सुखद क्षण को शब्दों में नहीं किया जा सकता बया” यह उदगार किसी आम व्यक्ति के नहीं अपितु विकास क्षेत्र की पस्तौर ग्राम सभा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कंजेश्वर धाम के महंत विलक्षण प्रतिभा के धनी, सौम्य एवं मधुर वक्ता स्वामी विचित्रानंद जी महाराज ने संवाददाता से दूरभाष के माध्यम से बातचीत के दौरान व्यक्त किए हैंl जानकारी के अनुसार आपको बताते थे कि 22 जनवरी को श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा उन्हें प्राप्त हुआ तो वह भावुक हो गए और इस सुख क्षण को शब्दों में बयां नहीं कर पाएl उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से भारतवर्ष के 140 करोड़ नागरिकों में मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो मुझे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षात दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैl इसी कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि यह क्षण संपूर्ण भारतवर्ष के लिए नागरिकों के लिए गौरवपूर्ण है कि आज विश्व की महा शक्तियों की मीडिया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या होने जा रहे इस भव्य एवं ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरों में कैद करने के लिए लालायित हैl विदित हो कि गत दिवस( बुधवार को) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक नीरज चौरसिया की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बछरावां खंड के सदस्य गोलू त्रिवेदी, सौरव प्रांजल पाठक, विकास चौरसिया, मुकेश साहू ने महंत श्री विचित्रानंद जी महाराज की अनुपस्थिति में उनके प्रिय शिष्य पंडित कौशिक जी महाराज को अनादिक निमंत्रण पत्र भेट कियाl

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *