कोंच। कस्बे गांधीनगर में 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक घर में तीनों शादीशुदा भाई अलग अलग कमरों में रहते हैं। महिला ने अपने हिस्से की किचिन में अंदर से कुंडी बंद कर आटे की टंकी पर चढ़कर कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बे के गांधी नगर निकासी रामू राठौर की पत्नी प्रीति (32) ने मंगलवार को दोपहर करीब साढे बारह बजे अपने हिस्से की छोटी सी किचिन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आटा की टंकी रख कर छत के कुंदे से साड़ी का फंदा डाल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिवार के बच्चों ने जंगले से चाची ताई को फांसी पर लटका देखा तो बुरी तरह चीखने लगे। घर की महिलाओं ने उसके पति रामू व अन्य परिजनों को सूचना दी। सूचना पर सुरही चौकी इंचार्ज विपिन दुवे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तुड़वा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि महिला के सास ससुर अलग मकान में रहते हैं और यह तीनों शादीशुदा भाई इसी घर में अलग अलग कमरों में रहते हैं। जेठानी ऊपर वाले कमरे में व देवरानी नीचे आगे वाले हिस्से में रहती है। घटना से पहले महिला दूसरे वाले मकान में जानवरों को भूसा आदि करके लौटी और किचन में जाकर फांसी लगा ली। महिला का मायका जिला भिंड के लववाय में है। उसके दो बच्चे एक लड़का अभि व लड़की अनन्या है।