September 19, 2024

गोला, गोरखपुर। थाना क्षेत्र में चोरी पर लगाम लगाना पुलिस के बस की बात लग ही नहीं रही है। चोर चोरियों को अंजाम देने से रूक ही नहीं रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने अपने पुराने तरीके से एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्येपार उर्फ डड़वा निवासी दूधनाथ यादव का पुरा परिवार घर में ताला बंद कर बाहर ओसारा में सो रहा था। देर रात को घर के पीछे रास्ते चोर छत पर चढ कर सीढियों से घर में उतर गयें। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार चोर एक कमरे में घुस कर ट्र॔क का ताला तोड़कर उसमें रक्खे अटैची को छत के उपर उठा ले गयें। चोर के द्वारा अटैची में रक्खे गये 21 हजार नगद, एक तोले की चेन, आधा तोले की दो अंगुठी, एक भर के झुमके पर हाथ साफ कर लिया गया। चोरी कि जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई। चोरी की जानकारी 112 पर पुलिस को दी गयी। मौके पर पंहुची जांच में जुट गयी।
इस वर्ष अब तक एक भी चोरी का नहीं हो सका खुलासा..
चोरियों के खुलासे की बात करें तो पिछले वर्ष हुई तकरीबन 35 तथा इस वर्ष हुई 6 चोरियों मे से एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस सफल नहीं रही है।
1- 30 जनवरी को देवकली स्थित मंदिर मे हुई चोरी।
2- 27 जनवरी को चिलवां पुल स्थित प्राचीन देई माता मंदिर में हुई चोरी।
3- 5 फरवरी को गोला थाने से चंद कदम दूरी पर खड़ी ट्रक का डीजल चोरी के साथ धान के बोरे की चोरी।
4- 5 फरवरी की रात को हो उपनगर में सेमरी मोड़ पर शीतला ज्वेलर्स व पशु दवा घर में चोरी।
5- थाने के बगल में ही 5 फरवरी की रात चंदन वर्मा ज्वेलर्स की दुकान में तीसरी बार हुई चोरी।
6- 16 फरवरी को उपनगर के गोपालपुर में दुर्गेश वर्मा वर्तन भंडार व सुनीता ज्वेलर्स में चोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *