October 31, 2024
2021_6image_16_19_132372819powercutinkangra (1)

There will be power cut for six hours a day for eight days

रामघाट/विद्युत वितरण खण्ड-डिबाई के 33/11 के०वी० उपकेन्द्र नरौरा के 11 के०वी० फीडर रामघाट पर विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु पुरानी जर्जर लाईनों को बदल कर नई लाईन डालने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते आठ दिनों तक रामघाट फीडर से जुड़े गांवों में दिन में छह घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।।33/11 के०वी० उपकेन्द्र नरौरा के अधिशासी अभियंता विक्की गौड ने बताया की नरौरा उपकेंद्र से जुड़े रामघाट फीडर पर पुरानी जर्जर लाईनों को बदल कर नई लाईन डालने, लम्बे स्पेनों के बीच पोल लगाने का कार्य काफी समय से प्रस्तावित था। इस कार्य को 28 जून से शुरू किया जाएगा। जिसके चलते रामघाट फीडर से जुड़े गांवों में 28 जून से 05 जुलाई तक सुबह दस बजे से सांय चार बजे तक विद्युत आपूर्ति में कटौती की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *