भदोही। नगर पंचायत घोसिया में सड़क, नाली, पानी व साफ-सफाई आदि की कोई समस्या रहने नहीं दिया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी अबरार द्वारा नगर की एक-एक समस्या का समाधान कर जनता को सहुलियत दिलाने का काम करेगी। जिसके लिए नगरवासियों ने जीताकर चेयरमैन बनाया है।
उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अबरार अहमद ने शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 8 व 10 में सबमर्सिबल पंप व पाइपलाइन विस्तार का शिलान्यास करते समय कही। वहां पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा साढ़े सात लाख रुपए की लागत से हर घर नल, हर घर जल योजना के अंतर्गत 5 हॉर्स पावर
का सबमर्सिबल पंप व 200 मीटर पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। चेयरमैन पति एबरार अहमद व वरिष्ठ समाजसेवी ताज अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर होने वाले कार्य का उद्घाटन किया। चेयरमैन पति ने कहा कि नगर की जनता ने इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने और सहुलियत उपलब्ध कराए जाने के लिए चुना है। जिस पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा।
ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि यह सबमर्सिबल लग जाने और पाइपलाइन का विस्तार हो जाने के बाद वार्ड संख्या 8 व 10 के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा। सभी के घर में लगे नल से पानी मिलेगा।
उद्घाटन करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष पति का वहां के लोगों ने फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद नन्हे सुनील, जमील अहमद, आरिफ जावेद, मुनीर अहमद, एहसास ताज, छेदी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।