There was joy in the village in Kisola regarding the consecration of the idol of Lord Shri Ram in Ayodhya.
There was joy in the village in Kisola regarding the consecration of the idol of Lord Shri Ram in Ayodhya.

किसोला में अयोध्या में हुई भगवान श्रीराम की मूर्ति की.प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी गाँव हुआ राम मय।

0 minutes, 0 seconds Read

किसोला में अयोध्या में हुई भगवान श्रीराम की मूर्ति की.प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी गाँव हुआ राम मय।
बुगरासी। 22 जनवरी सोमवार को क्षेत्र के गाँव किसोला में श्री राम लक्ष्मण सीता व हनुमानजी को खुशी के साथ ट्रैक्टर ट्रालियों मे बैठाकर भजन कीर्तन करते बैंठ बाजो के साथ गाँव के मुख्य मार्गों से निकालते.हुए जय श्रीराम के नारों के साथ गाँव की परकंमा की ।साथ चलने वाले सभी महिला पुरूषों ने जय श्रीराम के नारों का उदघोष किया जिससे सारा गाँव राम मय हो गया।किसोला स्थित मन्दिर के महंत रामकरन जी ने कहा कि आज सारे गाँव दीपावली मनाई जायेगी।मन्दिरों मे रात्रि मे भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *