
जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल में राहगीरों के लिए पानी की किल्लत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।जब कि भीषण लू के गर्म हवाओं ने अपना उग्र रूप भी ले चुकी है।इसके बावजूद भी निकाय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जानकरों की माने तो 95 के दशक में हाइवे ही नही कस्बे के गली मोहल्लों में निकाय प्रशासन की ओर से स्टेण्डपोश की व्यवस्था की थी कि राहगीर उससे अपना हलक तर सके जो अधिकतर भूमिगत हो गए जो बचे थे उस सरकारी नल को आपने घरों में कर लिए जिसका निकाय प्रशासन के पास कोई दस्तावेज नही है। यही नही जरवल के हाइवे पर स्थित पुलिस चौकी से लेकर बाबा अहमद शाह की मजार तक कोई भी नल नही है कि राहगीर अपनी प्यास बुझा सके फिर भी निकाय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा इस सम्बंध में जरवल(मुस्तफाबाद) के अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रीतेश जनहित में लोगो को कुछ टिप्स दिया है गर्मी और लू से कैसे बचाव करे और क्या न करे जो आमजन के लिए कारगर सिद्ध हो सकती हैं।
*बॉक्स*
*हीटवेव (गर्मी/लू) से बचाव के लिए क्या करें*
1-घर से बाहर जाते समय शरीर को ढककर रखें और हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहने
2-धूप में बाहर जाते समय छाता और आंखों पर धूप का चश्मा लगायें
3-थोड़े-थोड़े समयान्तराल पर तरल पदार्थ (शीतल जल, नीबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी आदि) पीते रहें
4-घर, कार्यस्थल आदि स्थानों पर सूर्य की सीधी रोशनी को रोकने के लिए पर्दा आदि का प्रबन्ध करें
5-बच्चे, बीमार व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
6-हीट स्ट्रोक/लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी राजकीय चिकित्सा इकाई पर सम्पर्क करें
*और क्या न करें*
1-अत्यधिक गर्मी (दोपहर 12 से सायं 4) के मध्य बाहर धूप में कतई न निकले
2-नंगे पैर न निकले और बदन धूप कतई न जाने दे
3-प्रोटीन युक्त भोजन व बासी भोजन का सेवन न करे
4-गहरे व चटक रंग के कपड़ों को न पहने
5-तंग एवं छोटे कपड़ो का प्रयोग विशेषकर जब बाहर धूप में न जाए
6-बंद एवं अत्यधिक गर्मी वाले स्थान पर भोजन न पकाये
7-शराब, चाय, कॉफ़ी, कार्बोहाइड्रेट, साफ्ट ड्रिंक आदि का सेवन न करे
8-अधिक गर्मी/धूप में श्रम कार्य न करे