September 10, 2024

गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित नीलकंठ एचपी गैस वितरक कार्यालय में चोर ने ऊपर से टिन शेड हटाकर अंदर प्रवेश किया और आराम से काउंटर का दराज तोड़कर 42000 नगदी पैसा लेकर फरार हो गया। चोरी की हरकत सीसी फुटेज कमरे में कैद हो गया। जिसमें एक युवक जींस पैंट और काला टी-शर्ट व गमछा से मुँह बंधे हुए अंदर प्रवेश किया और कैश काउंटर का दराज तोड़कर अंदर रखे 42000 नगदी लेकर फरार हो गया। सुबह मनीष साहू ने कार्यालय खोला तो हक्का-बक्का रह गए और दरवाजा टूटा हुआ दिख तो 42000 की एक गड्डी गायब थी। पुलिस को सूचना दिए जिसमें पुलिस मौके पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *