May 3, 2024

ललितपुर-आध्यात्म योगी उत्कृष्ठ साधक आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के समतापूव्रक संलेखना समाधि पर दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति के तत्वावधान में अभिनंदनोदय तीर्थ पर विन्यांजलि सभा में वक्ताओं ने ब्रहमाण्ड के देवता बताते हुए अपनी विन्यांजलि अर्पित की। प्रातःकाल जैन मंदिरों में श्रीजी के अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त आचार्य श्री की पूजन एवं आचार्य छत्तीसी विधान कर आचार्य श्री के गुणों का गुणानुवाद किया। मध्यान्ह में विन्याजलिसभा का शुभारम्भ जगतगुरू महंत कृष्णगिरि महाराज, ईसाई धर्म के पादरीकिशौर मेथूम, सिख धर्म के ज्ञानी युवराजसिंह ने आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित किया। मंगलाचरण पाठशाला परिवार की वहिनों ने गुरुभक्ति पूर्वक किया। आचार्य श्री के जीवन पर आधारित डाकूमेंन्टरी के माध्यम से उनके विराट जीवन का चित्रण मंच पर किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने आचार्य श्री के जनजन का संत बताते हुए उनके वियोग को राष्ट के प्रतिअपूर्णीय क्षति बतायां। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा आचार्य श्री के जहां जहां चरण पडे वहां से संस्कारों की वह धारा निकली जिससे व्यक्ति के जीवन में वह परिवर्तन आया जिसकी कल्पना नहीं की
जा सकती। जगदगुरू महंत कृष्ण गिरि महाराज ने आचार्य श्री की साधना और त्याग को आदर्श बताते
हुए कहा वह संत समाज के लिए आदर्श हैं। प्रतिभास्थली की दीदी ने डोगरगढ में आचार्य श्री की उत्कृष्ट
साधना समाधी का दृश्य जव उपस्थित जनसमुदाय के सम्मुख रखा आंख नम हो गई उन्होने कहा आचार्य
श्री कहीं नहीं गए हम सब के बीच हैं सदैव आशीर्वाद उनका हमारे साथ है उनके आशीवाद से चल रहे
प्रकल्पों को संवल प्रदान करने का दायित्व हम सबका है। स्मरण रहे आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज
की समतापूर्वक संलेख
आचार्य श्री ना समाधि 18 फरवरी 24 को चन्द्रगिर डोगरगढ में हुई जिनकी खबर से पूरी समाज
स्तब्ध है। की पहिचान अपराजेय साधक के रूप में रही जिन्हें 22 वर्ष की आयु में जैनेश्वरी
दीक्षा ग्रहण कर आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज ने 22 नबम्बर 1972 को आचार्य पद प्रदान किया
विन्यांजलि सभा में सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी ने सासद अनुराग शर्मा की भावनाए बताई उन्होने नगरपालिका अध्यक्ष से आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में पार्क एवं पूर्व पार्षद भारत भूषण भीमचौरसिया ने आचार्य श्री द्वार बनाए जाने की मांग की। विहिप ने रामगोपाल नमादेव ने आचार्य श्री को राष्ट की धरोहर बताते हुए केन्द्र सरकार ने उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष पुरूष्कार की घोषणा हेतु आग्रह किया। पूर्व आईजी कारागार वी०के०जैन, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, प्रो० भगवतनारायण शर्मा, चंदशेखर पंथ, तिलक यादव, प्रदीप चोबे, हरीश कपूर टीटू राजेश यादव, नरेद्र कडंकी, अब्दुल नासिर मंजूरी, नवनीत किलेदार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, कल्पनीत सिंह लोधी, अजय वरया, सिद्धार्थ भैया, कन्हैयालाल नामदेव, रंजीतसिंह, जितेन्द्र अनोरा घनश्याम सेन, फूलचंद रजक आदि ने विनयांजलि सभा में आचार्य श्री के व्यक्तित्व का गुणानुवाद कर अपनी भावनाए रखी। दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, आकाश जैन, सनत जैन खजुरिया, सौरभ जैन सीए, कैप्टन राजकुमार जैन, मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक दैलवारा, सतीश नजा, प्रतीक इमलिया, राकेश जैन रिंकू सहित पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
धर्मसभा का संचालन महामंत्री आकाश जैन भारत गैस, आलोक मोदी शास्त्री, डा सुनील संचय, मधुर समैया ने सयुक्त रूप से किया। मीडिया प्रभारी अक्षय अलया ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज ने आजीवन चीनी नमक, हरी सब्जी, फल, दही, सूखेमेवा, तेल, अंग्रेजी दवाओं का त्याग किया है जैन मंदिरों में पूजन अर्चन के माध्यम से भक्तजन कामना कर रहे हैं कि आचार्य श्री विदेह क्षेत्र से मोक्षत्व को प्राप्त हो और उनका सदैव आशीष मिलता रहे। विन्यांजलि सभा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक, गुलाम मुहम्मद गामा, मनीष अग्रवाल, नैपाल सिंह यादव, डा राजकुमार जैन, हरदयालसिंह लोधी, डा रामगोपाल साहू, रामलला सिकरवार, डा० एस०पी०पाठक, सरदार सुरजीतसिंह, जगतीतसिंह, पत्रकार अमित सोनी, अजित भारती राहुल जैन, शैलेश पिन्टू अनंत सर्राफ, विजय जैन कल्लू, रवीन्द्रदिवाकर, पार्षद सोनू पाठक, कुन्दनपाल, अशोक पंथ, जितेन्द्र राठौर, उदयप्रताप पटैल, अफजुल रहमान, मु० मुस्तफा, आलोक जैन मयूर, जगदीश यादव, रामकिंकर, रमेश कुमार गांधी धर्मवीर कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष जैन समाज अनिल जैन अंचल, ज्ञानचंद इमलिया, शीलचंद अनौरा, महेन्द्र मयूर, अजय जैन साइकिल, सुरेश बडैरा, विनोद कामरा, अखिलेश गदयाना, राजेन्द्रजैन थनवारा, मंगू पहलवान, संजय रसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *