November 23, 2024
The record of previous tenure was broken. Chairman Nargis Athar gave relief to the public by felling wood.

The record of previous tenure was broken. Chairman Nargis Athar gave relief to the public by felling wood.

पूर्व के कार्यकाल का टूटा रिकार्ड चेयरमैन नरगिस अतहर ने लकड़ी गिरवाकर जनता को दी राहत
वार्ड 24 की जनता ने कहा लकड़ी तो गिर रहा बेहिसाब, ईर्ष्या रखने वाले फैला रहे रिवमर
जनता के जवाब से औंधे मुंह गिर रहे ईर्ष्या व द्वेष रखने वाले
भदोही। शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद भदोही की चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा प्रतिदिन नगर में अलाव हेतु लकड़ियां गिराई जा रही है। चेयरमैन नरगिस अतहर का कहना है कि जब तक ठंड व शीतलहर रहेगी तब तक प्रतिदिन नगर में अलाव की समुचित व्यवस्था रहेगी। ऐसा ही हो रहा है नगर के हर चौराहों व बाज़ारो तथा हर वार्डो में लकड़ियां गिराई जा रही है। वहीं श्रीमती नरगिस अतहर का सभी सभासदों को निर्देशित भी किया गया है कि जब लकड़ियां वार्डो में गिराई जा रही हो तो रातों को अपने-अपने वार्डो में भ्रमण कर देखा जाय कि लकड़ियां जल रही है या नही। कहां लकड़ियों की ज्यादा आवश्यता है उसे भरसक पूरा करें। वहीं वार्ड 24 मोहल्ला पचभैया की बात करें तो वार्ड के सभासद पति अलाउद्दीन खां अलाउ ने कहा कि चेयरमैन नरगिस अतहर के दिशा निर्देश पर अपने वार्ड के हर नुक्कड़ व चाय-पान की दुकान तथा जहां लोग देर रात तक रहते हैं उन स्थानों पर पर्याप्त अलाव हेतु प्रतिदिन लकड़ियों को गिरवाया जा रहा है। श्री खां ने कहा मैं स्वयं लकड़ियों के गिरने के बाद रातों को वार्ड का भ्रमण करता हूँ। जहां लकड़ियों की अधिक आवश्यकता पड़ती है तो उन स्थानों पर ज्यादा लकड़ियों को गिराने का काम किया जाता है। कहा कुछ तथाकथित लोग बदनाम करने के लिए लकड़ियों के न गिरने की अफवाह फैला रहे हैं जबकि जनता उनका मुंह तोड़ जवाब भी दे रही है। श्री खां ने कहा मैं अपने वार्ड ही कि बात नही कर रहा है बल्कि नगर के पूरे वार्डो में ठंड से बचाव हेतु चेयरमैन नरगिस द्वारा लकड़ियों को गिरवाया जा रहा है। कहा कुछ दूषित मानसिकता के लोग रहते है उनको विकास कार्य तथा जनता की हित के काम हजम नही होता। वहीं वार्ड की जनता ने कहा वार्ड 24 में प्रतिदिन अलाव के लिए हमारे सभासद पति अलाउ खां लकड़ियों को गिरवाते है। कहा पूरे भदोही में यह एक ऐसा मात्र मोहल्ला है जहां रात बारह व एक बजे तक दुकानें खुली रहती है जहां लोग रहते है और अलाव का भरपूर उपयोग करते है। कहा गया कि पूर्व के कार्यकाल में एलेव के लिए इतना लकड़ी कभी भी नही गिराई गई जितना चेयरमैन नरगिस अतहर के कार्यकाल में गिराई जा रही है। लोगो ने कहा चेयरमैन नरगिस अतहर के कार्यकाल में पूरे भदोही नगर में भेदभाव रहित विकास कार्य भी हो रहा है। कहा ऐसे विकास कार्य कराने वाले सभासद व चेयरमैन के ऊपर आरोप लगाना कहीं न कहीं ईर्ष्या, द्वेष ही दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *