November 22, 2024
The procession of Akshat Kalash Yatra was taken out with much fanfare.

The procession of Akshat Kalash Yatra was taken out with much fanfare.

अक्षत कलश यात्रा की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को महराजगंज तराई चौक मन्दिर से विधायक  कैलाश नाथ शुक्ल  के नेतृत्व में पूजित अक्षत कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में हजारों पुरुष श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा बाजार  गूंजायमान हो उठा। महराजगंज तराई  में विश्व हिन्दू परिषद एवं संघ की ओर ऐ लाए गए पूजित अक्षत कलश यात्रा शिव मंदिर से निकाली गई। यह यात्रा पूर्व विधायक कैलाश नाथ शुक्ला   के नेतृत्व में चौक मन्दिर से होकर बस स्टाप चौराहा  निकलकर नगर भ्रमण करते हुए समाप्त की गई। विधायक ने कहा कि हिंदू समाज के 500 वर्षों की तपस्या, संघर्षों और बलिदानों के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का सपना साकार हुआ है। 22 जनवरी का दिन हम सनातनियों के लिए सौभाग्यशाली होने के साथ गौरवशाली भी होगा। उन्होंने कहा कि देश विदेश के करोड़ों सनातनी 22 जनवरी को दीपावली पर्व के रूप में मनाएंगे। अक्षत कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पूजन आदि के साथ फूल बरसाए। मंदिर से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। गाजे बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा के दौरान भक्तों के जय श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गूंजायमान रहा। शंखनाद के साथ साथ बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हुकुम सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल , प्रवेश मिश्रा शैलेंद्र सिंह श्री भागवत कौशिक कौशल अभिषेक गुप्ता संजय नेपाली विनोद नेपाली बजरंगी जायसवाल,  मोनू सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *