गन्ने से भरा ट्रक पलटने पर घायल पीड़ितों की मदद करने बगैर डरे ट्रक पर चढ़ने को लेकर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
गढ़मुक्तेश्वर
26 जनवरी को थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी युवक बाइक रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान गन्ने से भर ओवरलोड ट्रक का चालक शराब के नशे में ट्रक चला रहा था बाइक व कार को ओवरटैक करते हुए ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया ट्रक पलटने से एक 16 वर्षीय युवक गन्ने से भरे ट्रक के नीचे दब गया व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह बिना समय गंवाए ट्रक पर चढ़ क्रेन का रसा बांधने लगे और उतरकर अपने हाथों से गन्ने की पूली उठाकर जनता के साथ लग गए जिसको लेकर क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक, एवं पूर्व प्रधान प्रत्यासी खालिद चौधरी रझैटी जावेद फौजी अनवर चौधरी फिरोज चौधरी ने थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को सोल और फूल माला पहन कर सम्मानित किया ओर कहा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद के सभी थानों में ईमानदार थाना अध्यक्ष तैनात कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं! जो गरीबों पीड़ितों शोषितो के साथ न्याय कर रहे हैं और दबंग को बगैर राजनीतिक प्रेशर के जेल भेजने का काम कर रहे हैं!