November 6, 2024
18

ललितपुर- पत्रकारों के मार्गदर्शक प्रेस क्लब के संरक्षक जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार पं सुरेन्द्र नारायण शर्मा लगातार आधी शती तक प्रदेशीय और राष्ट्रीय स्तर के सर्वप्रिय पत्रकार रहे उन्होंने पत्रकार जगत के महान पुरोधा के. विक्रम राव से गहरी निकटता और मार्गदर्शन प्राप्त किया । अपनी जीवन में कभी भी अपनी कलम से न तो किसी का दिल दुखाया और न ही किसी के स्वाभिमान पर चोट की । वे मनुष्य की परिस्थितिजन्य कमजोरियों से सदैव रूबरू रहते थे और उसके सुख-दुख को अपना ही सुख-दुख समझकर उत्पीड़ितों को गले लगा लेते थे । यद्यपि वे पत्रकारिता धर्म के सच्चे पुजारी थे परन्तु साथ ही नवोदित पत्रकारों की हौसलाअफजाई भी बदस्तूर करते रहते थे उनका हम सभी पत्रकारों के बीच से चला जाना बहुत ही दुखद घटना है जनपद की पत्रकारिता के इतिहास पुरुष को कभी जनपद वासी भुला नहीं पायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *