November 24, 2024
10

गाजीपुर,102 और 108 एंबुलेंस उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जन के लिए दी गई निशुल्क योजना है। जिसके माध्यम से किसी भी तरह के मरीज को पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर हायर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाता है। कुछ ऐसा ही शनिवार को देखने को मिला जब छत से गिरे हुए मरिज जिसके गर्दन की हड्डी में हेड इंजरी की प्रॉब्लम थी और डॉक्टर के द्वारा उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया और बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंची। और मरीज को लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुई।
108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल में एडमिट मरिज अजय बिंद उम्र 45 निवासी फॉक्सगंज सदर ब्लॉक जो छत से गिरकर गर्दन की हड्डी में इंजरी आ गई थी। और मामला क्रिटिकल होने के कारण डॉ वैभव सिंह के द्वारा उसे भु वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। इसके बाद मरीज के परिजनों के द्वारा कॉल करने पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अंचल चौहान और पायलट वाहिद खान जिला अस्पताल पहुंचे। और फिर मरीज को एंबुलेंस में लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुए और वहां पर उसे इमरजेंसी में दाखिल कराए जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *