माता जी के आशीर्वाद से ही बनाई थी पार्टी! ओम प्रकाश!

0 minutes, 1 second Read

करप्शन फ्री इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष- आफताब अंसारी अपोलो अपने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- अजय मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन सचिव- श्याम नारायण कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष- जनाब ताजुद्दीन अहमद के साथ उत्तर प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय ओमप्रकाश राजभर की माता जितना देवी के मृत्यु की सूचना पर उनके निज निवास, ग्राम- फतेहपुर कटौना (सिंधोरा) वाराणसी पहुंचकर दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मंत्री जी से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया! विदित हो कि 85 वर्षीय दिवंगत जितना देवी फेफड़ा रोग से ग्रसित थी! इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में विगत गुरुवार को उनका निधन हो गया था! बातचीत के दौरान मंत्री जी यह कह कर रो पड़े कि हमने पूजनीय माता जी के आशीर्वाद और सलाह के फलस्वरुप ही पार्टी बनाई और उन्हीं की दुआओं से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं! माताजी हमेशा मेरे साथ एक संबल की तरह खड़ी थी! उनकी कमी हमेशा हमें सालती रहेगी! ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *