गाजीपुर । जमानिया उ प्र सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को दिलदारनगर स्थित एक लान में आयोजित जमानियां विधानसभा के भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि विचारों पर चलने वाली व किसी भी परिस्थितियों में समझौता न करने वाली देश की एकमात्र पार्टी भाजपा है। जनसंघ से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने में भाजपा ने लंबा सफर तय किया है व कार्यकर्ताओं की कई पीढ़ियां इस काम को करने में खप गई हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते हैं लेकिन उसे पढ़ते कभी नहीं हैं। राहुल गांधी केवल षडयंत्र कर दलित, पिछड़े एवं आदिवासी समाज का हक व उनका आरक्षण छीनना चाहते हैं। भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वालों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस विचार शून्य पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली यूपीए की केंद्र सरकार ने भगवान राम को काल्पनिक बताने का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दिया था।सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि गुजरात राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन भाई झापड़िया ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, शोषित, महिला, युवा व किसान की तस्वीर और तकदीर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण बदली है। पुर्व गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से छलांग लगाकर 5 वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बन जाएगा।जमानिया की पूर्व विधायक सुनीता सिंह कहा कि सही स्थान पर पड़ा वोट खुशहाली व विकास लाता है व गलत स्थान पर पड़ा वोट क्षेत्र को सूना व वीरान बना देता है। भाजपा को मिले सही वोट ने गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज दिया,रेलवे ट्रेनिंग सेंटर दिया,हमीद सेतु के बगल में रेल सह रोड ब्रिज दिया जो आज दिलदारनगर जमानिया के लोग रेल के माध्यम से सीधे गाजीपुर सिटी स्टेशन चले जाते हैं और आने वाले दिनों में मऊ गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा जबकि कांग्रेस को दिए वोट ने देश को घोटाले ही घोटाले दिए। इस सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,लोकसभा संयोजक कृष्णविहारी राय,लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा,,महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह,रामेश्वर कुशवाहा,राकेश राय,दीपक दीक्षित,संजीत यादव मीडिया प्रभारी सहित भाजपा के पांचों मंडल अध्यक्ष व प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।